नदबई उपप्रधान ने दम्पत्ति पर लगाया मोबाइल से धमकी देने का आरोप
आरोपी महिला सोनिया चौधरी जयपुर शासन सचिवालय में कार्यरत कर्मचारी
मनोज बौहरा
नदबई (दैनिक नवयत्न)। नदबई पंचायत समिति उपप्रधान भूपेन्द्र सिंह फौजदार ने सडक़ दुर्घटना के मामलें में राजीनामा करने के लिए 10 लाख रुपए मांगने एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए लखनपुर थाना पुलिस में मामला दर्ज कराया। पुलिस सूत्रों के अनुसार उपप्रधान ने सोनिया चौधरी व पति आरब चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
आरोपी सोनिया चौधरी शासन सचिवालय जयपुर में कर्मचारी पद पर कार्यरत है। इतना ही नही दम्पत्ति क्षेत्र के गांव परसवारा में सिद्धीविनायक अनाथ आश्रम का संचालन कर रही है। गौरतलब है कि 6 मार्च को लखनपुर पुलिस थाने में उपप्रधान भूपेन्द्र सिंह के चचेरे भाई टीकेन्द्र सिंह के खिलाफ सडक़ हादसे का मामला दर्ज हुआ। सडक़ हादसे के मामलें में राजीनामा करने का दबाव डालते हुए आरोपी महिला ने उपप्रधान से मोबाइल पर अभद्र व्यवहार किया।
वहीं देर रात दम्पत्ति ने लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव बीलोठ में स्थित उपप्रधान के ट्यूबवैल पर पहुंच चचेरे भाई से राजीनामा के लिए 10 लाख रुपए की मांग करते हुए उपप्रधान के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराने एवं जान से मारने की धमकी दी। शोर-शराबा होने पर भीड़ एकत्रित देख दम्पत्ति मौके से फरार हो गए।
बाद में उपप्रधान ने दम्पत्ति सहित एक अन्य के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया। इससे पहले महिला कर्मचारी सोनिया चौधरी ने भी उपप्रधान भूपेन्द्र सिंह फौजदार के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया। जिसमें महिला ने सडक़ हादसे का मामला दर्ज कराने के बाद उपप्रधान सहित चार-पांच अन्य लोगों को सिद्धी विनायक समिति पर पहुंच धक्का-मुक्की करने एवं मोबाइल पर धमकी देते हुए अश्लीलता करने का आरोप लगाया।



















