राजलदेसर (ललित दाधीच)। कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत परसनेऊ के आंगनबाड़ी केंद्र पर राजस्थान राज्य विविध तालुका समिति रतनगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया जिसमें आंगनवाड़ी महिला पर्यवेक्षक कंचन शर्मा ने उपस्थित गर्भवती महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं स्वास्थ्य के साथ-साथ अपने खाने-पीने का विशेष ध्यान रखें। साथ ही अपने बच्चों का भी विशेष ख्याल रखें एवं उनको एवं स्वयं पौष्टिक आहार का ज्यादा से ज्यादा सेवन करें साथ ही चावल, दाल, सब्जी सलाद दही आदि का अधिक से अधिक सेवन करना चाहिए। साथ ही अपने लाडले छोटे बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र के योग्य हो उनको शिक्षा हेतु आंगनबाड़ी केंद्र में उनका नामांकन कराएं साथ ही महिलाओं को समय-समय पर स्वास्थ्य की जांच व टीकाकरण लगाने की बात कही इस अवसर पर भंवरी देवी, विमला, अनीता, राधा, मीरादेवी, रामीदेवी, सुनीता, लिछमा आदि महिलाएं उपस्थित थी।




















