Home झुंझुनूं विश्व स्तरीय नेत्र चिकित्सा सेवाएं अब झुंझनू में भी उपलब्ध

विश्व स्तरीय नेत्र चिकित्सा सेवाएं अब झुंझनू में भी उपलब्ध

6
0

झुंझनू (जितिन बोस)। डॉक्टरों की भरोसेमंद टीम के सहयोग से अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी वाले एडवांस्ड विश्व स्तरीय नेत्र चिकित्सा अस्पताल खोलते हुए सेंटर फॉर साइट ग्रुप ने अपने विस्तार के लिए एक और कदम बढ़ाया है और देश के उत्तरी हिस्से में बेहतर तथा गुणवत्तापूर्ण नेत्र चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करा रहा है।

इस प्रमुख आई चेन अस्पताल ने शहर के केडी आई हॉस्पिटल के सहयोग से यहां अपना विशेष एवं संपूर्ण नेत्र चिकित्सा केंद्र शुरू किया है। इस सेंटर के खुलने से झुंझनू और आसपास के लोग किसी दूसरे शहर में सफर करने के झंझट से बचते हुए घर के पास ही विश्व स्तरीय नेत्र चिकित्सा सेवा प्राप्त कर सकेंगे।

इस उद्घाटन मौके पर राज्य के परिवहन और सड़क सुरक्षा (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री ब्रिजेंद्र सिंह ओला, झुंझनू के सांसद एवं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य, नरेन्द्र सिंह और नगमा बानो के अलावा विभिन्न क्षेत्रों की कई हस्तियां मौजूद थीं।

सेंटर फॉर साइट ग्रुप ऑफ आई हॉस्पिटल्स के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डॉ. महिपाल सिंह सचदेव ने कहा, भारत में लगभग 1.2 करोड़ लोग दृष्टिहीन हैं जो विश्व की नेत्रहीन आबादी का एक तिहाई हिस्सा है। हालांकि सुपर स्पेशियल्टी और एडवांस्ड आई केयर की बहुत तरक्की हुई है लेकिन देशभर में ऐसी सुविधाएं सभी जगह नहीं हैं। हम देश के प्रत्येक हिस्से में किफायती विश्व स्तरीय नेत्र चिकित्सा अस्पताल खोलने के अभियान पर हैं क्योंकि सेंटर फॉर साइट में हमारा मानना है कि प्रत्येक दृष्टि सर्वश्रेष्ठ होनी चाहिए। यही सोच स्वर्गीय डॉ. अनुराग द्विवेदी की थी जिन्होंने 15 वर्षों तक समर्पण और करुणा भाव के साथ झुंझनू के लोगों की सेवा की और हम भी इसी भावना को आगे बढ़ाना चाहते हैं।’

स्वर्गीय अनुराग द्विवेदी की पत्नी शिल्पी द्विवेदी ने कहा, हमें सेंटर फॉर साइट ग्रुप ऑफ आई हॉस्पिटल के साथ भागीदारी करने को लेकर खुशी है, यह केंद्र स्वर्गीय डॉ. अनुराग द्विवेदी की विरासत को आगे बढ़ाएगा। उनका मकसद अपने मरीजों को गुणवत्तापूर्ण उपचार प्रदान करना था और यह समूह शहर का वन—स्टॉप आई केयर केंद्र बनेगा।

देश के 30 शहरों में 50 से अधिक स्थानों पर मौजूदगी रखते हुए सेंटर फॉर साइट अब झुंझनू में भी सेवा देने जा रहा है। यह केंद्र एडवांस्ड कैटरैक्ट समाधानों से लेकर ग्लूकोमा तक की समग्र नेत्र चिकित्सा सेवा प्रदान करने में विशेषज्ञ है जिसके तहत सभी तरह की सर्जरी की जाती है जबकि एक ही छत के नीचे संपूर्ण और किफायती नेत्र चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाती है। साथ ही इस केंद्र पर एक ऑप्टिकल  विंग सीएफएस विजन भी होगा जहां चश्मे से जुड़े संपूर्ण समाधान मिलेंगे।

यह केंद्र विश्व स्तरीय नेत्र चिकित्सा देने के लिए सभी तरह की अत्याधुनिक और उन्नत मशीनों से लैस है। यहां फेकोमल्सीफिकेशन (फेको) के साथ माइक्रो इनसिशन कैटरैक्ट सर्जरी (एमआईसीएस) के साथ साथ ट्राईफोकल, मल्टीफोकल, टोरिक, ईडीओएफ तथा एडवांस्ड डिजाइन इंट्राकुलर लेंस (आईओएल) जैसे फोल्डेबल एडवांस्ड लेंस की भी सुविधा है। यह शल्यक्रिया टांकारहित, रक्तस्राव रहित, दर्दरहित है जिसमें शीघ्र स्वास्थ्यलाभ और ऑपरेशन के बाद रिकवरी मिलती है।

सेंटर फॉर साइट ग्रुप जयपुर के मेडिकल निदेशक डॉ. मुकेश शर्मा ने कहा, यह केंद्र झुंझनू की विशेषज्ञ टीम के साथ संपूर्ण नेत्र चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगा और इस टीम के साथ दिल्ली और जयपुर के अतिथि कंसल्टेंट भी जुड़े रहेंगे।

सीएफएस नेटवर्क में सुपर—स्पेशियलिस्ट डॉक्टरों का टेलीकंसल्टेशन भी यहां उपलब्ध रहेगा जो सुनिश्चित करेंगे कि जटिल रोगों के लिए भी गुणवत्तापूर्ण नेत्र चिकित्सा झुंझनू के लोगों को अपने ही शहर में मिल जाए।

झुंझनू स्थित केंद्र 4200 वर्गफुट में फैला हुआ है जिसमें अत्याधुनिक और तकनीकी रूप से एडवांस्ड मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटरों से लैस 2 कंसल्टेशन चैंबर भी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here