खेतड़ी नगर (ईश्वर अवाना)। केसीसी प्रोजेक्ट के प्रशासन भवन में शनिवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के तहत योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसीसी कार्यपालक निदेशक श्री कुमार थे। विशिष्ट अतिथि डा. आनंद, एस गुहा, संजूसी सैम, विपिन शर्मा मौजूद थे। श्री कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी ने बता दिया कि स्वास्थ्य कितना जरूरी है। इसके लिए कैसे अपनी रोग प्रतिरोधी क्षमता को मजबूत बनाया जाए, इस बात का ख्याल रखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि योग मानसिक और शारीरिक स्वास्थ दोनों को बेहतर बनाता है। कार्यक्रम आयोजक मुन्नालाल जैदिया ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। योग गुरू प्रेमप्रकाश सैनी ने योग से होने वाले फायदों के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर अमरसिंह भालोठिया, डा. गोपाल राठी, वनेंदु भंडारी, राजेश डांढेल, नागेश राजपूरोहित, वीके इंद्रा, अक्षत यादव, एसएम अली, महेंद्र शर्मा, रजनिश सिंगड, सरजीत दईया, राजकुमार बाडेटिया, आनंदसिंह शेखावत, वीबी गुप्ता, पार्वती देवी, सुशील कुमार, विनायक साहू, अश्वनी गुरावड़िया, नरेंद्र गोस्वामी सहित अधिकारी व कर्मचारियों ने योग अभ्यास में भाग लिया।




















